बरसते मौसम में लहलहाए किचन गार्डन
आपका घर छोटा है और आप किचन गार्डन का शौक रखती हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। जमीन की कमी को पूरा करने के लिए लकड़ी के खोखे अथवा बाजार से सीमेंट या मिट्टी के विभिन्न आकार के नांद टब या गमलों का प्रयोग किया जा सकता है। आजकल तो बोनसाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर आप छोटी-सी जगह में नीबू, संतरा, अनार आदि भी लगा सकते हैं। भले ही आप ये बड़े पौधे न लगाएं पर कुछ मसाले पौधों को तो उगा ही सकती हैं।कैसे लगाएं पौधे-
पौधे लगाते समय मिट्टी को सही ढंग से तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है अन्यथा कीड़े पौधों को नष्ट कर सकते हैं। मिट्टी को कीड़ों से बचाने के लिए उपजाऊ काली मिट्टी, रेती और गोबर की खाद का बराबर मात्रा में मिश्रण तैयार करें। मिट्टी को गमले में डालने के बाद इसमें प्रति गमले दो मुट्ठी नीम की खली का पावडर मिलाकर पहले सारे गमले तैयार करें। फिर पानी के छींटे देकर बीज अथवा पौधे रोपें।समय-समय पर मिट्टी और खाद बदलते रहें। कीड़ों से बचाव के लिए नीम का गर्म काढ़ा बनाकर उसे ठंडा कर पौधों पर छिड़काव करते रहें।