Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूँ करें होम डेकोरेशन

हमें फॉलो करें यूँ करें होम डेकोरेशन
आपका कमरा कितना ही छोटा या फिर पुराना हो गया हो लेकिन रंग-बिरंगे कंदील हर कमरे को अलग लुक देते हैं। आप इन्हें घर में आसानी से धो भी सकते हैं। लैंप की जगह या फिर झूमर के रूप में किसी भी तरह इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो तो बैंबू या जूट से बने लैंप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटे से लेकर बड़े हर आकार में यह लैंप शेड बाजार में मौजूद है। आप अपने कमरे के अनुसार इनका चयन कर सकते हैं। इनकी कीमत 200 रुपए से शुरू है। आप चाहें तो घर में या फिर बाजार से कागज की मदद से बनाए गए सामान भी खरीद सकते हैं। इनमें घड़ी से लेकर फोटो फ्रेम, वॉल हैंगिग, मेजपोश सब शामिल होता है। इनकी खासियत है कि यह बहुत ही सस्ते होते हैं यानी खराब हो जाने पर परेशानी नहीं होती।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi