विंटर में ऐसा हो इंटीरियर
विंटर सीजन आते ही वार्डरोब से लेकर खान-पान सबकुछ बदल जाता है। फिर भला डेकोर में आप पीछे कैसे रह सकते हैं। विंटर डेकोरेशन के कुछ टिप्स अपनाकर आप सेहतभरी सर्दी गुजार सकते हैं और अपने घर को दे सकते हैं हॉट लुक। सिलिंग रूम का ऐसा हिस्सा है, सबसे पहले ठंडा होता है, इसलिए इसे गर्म करने के उपाय के इसका खूबसूरत होना भी जरूरी है। इसके लिए सिलिंग बनाते वक्त यदि थर्माकोल लगा दिया जाए तो यह ठंड में फायदेमंद होता है। अब बारी आती है दीवारों की। वॉल को ब्राइट कलर से सजाएँ। मसलन आरेंज, रेंड व ब्लू कलर्स। इन दिनों परपल कलर की काफी डिमांड है। यदि चाहे तो लाइट और डार्क कलर का कॉम्बीनेशन भी दीवारों पर ट्राय कर सकती हैं। यह भी काफी अच्छा लुक देगा। इसके अलावा वॉलपेपर की भी भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। डार्क शेड के वॉल कलर भी दीवारों पर लगाए जा सकते हैं, यह भी गर्मी का अहसास दिलाएगा।