Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

समर के लि‍ए कूल होम टि‍प्‍स

हमें फॉलो करें समर के लि‍ए कूल होम टि‍प्‍स
ND
1. गर्मी के मौसम में घर में हल्के रंगों का इस्तेमाल करें ताकि गर्म मौसम में भी आपका घर कूल-कूल लगे। गुलाबी, सफेद, मिंट ग्रीन आदि ऐसे रंग हैं जिससे गर्मियों में अपने घरों को सजाया जा सकता है। ऐसे रंग के इस्तेमाल से घर में ठंडक रहती है।

2. यदि घर में गाढ़े रंग जैसे लाल, नीले, पीले, काले रंग के परदे हों तो उन्हें पेस्टल रंग जैसे सफेद, ऑफ व्हाइट, मिंट ग्रीन, कैमल ब्राउन रंग के परदों से बदल लेना चाहिए। परदे बेहद मोटे भी न हों कि हवा प्रवेश न कर पाए।

3. आप घर में डबल परदे भी लगा सकते हैं। यानी नेट के झीने सफेद रंग के परदे और उसके साथ जॉर्जेट के परदे। इससे जहाँ लुक में भी बदलाव आएगा, वहीं कमरा हवादार भी बना रहेगा।

4. गर्मियों के लिए बेहद हल्के रंगों की बेडशीट का उपयोग करना चाहिए। इससे कमरा जहाँ ठंडा रहता है, वहीं नींद भी आसानी से आती है।

5. यदि हो सके तो भारी सोफे के बदले केन के सोफे और हल्का फर्नीचर रखना चाहिए। पीले, हरे, लाल बल्बों का उपयोग भूल कर न करें, क्योंकि उससे गर्मी आकर्षित होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi