Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

होम डेकोर टिप्स : घर जब छोटा हो तो...

उषा विनोद तिवारी

हमें फॉलो करें होम डेकोर टिप्स : घर जब छोटा हो तो...
घर का हर कोना हमारी विचारधारा, अभिरुचि और व्यक्तित्व का प्रतिबिंब होता है। आपका घर छोटा हो या बड़ा चाहत सिर्फ इतनी रहती है कि अपना घर सबसे अलग और सुंदर नजर आए। आप बिना इंटीरियर डिजाइनर की मदद के भी घर की सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं। आइए जानते हैं किस तरह :

FILE


- यदि आप अपने घर को नेचरल लुक से संवारना चाहती हैं तो उसके लिए फूलों का प्रयोग करें। फूल यदि प्राकृतिक ले सकें तो ठीक अन्यथा बाजार में मिलने वाले आर्टिफिशियल फूलों का उपयोग करें।

- फूलदान एक कमरे में एक से ज्यादा न हों, यदि रखने हों तो सबसे पहले सबसे छोटा और सबसे आखिरी में बड़ा साइज रखें।

- कैंडल का प्रयोग भी घर सजाने के लिए किया जा सकता है। कैंडल सजाते समय यह अवश्य ध्यान रखें कि वे विषम संख्या में हों।

- अगर ड्रॉइंग रूम बड़ा हो तो चारों कोनों में चार नहीं तो दो कोनों में हैंगिंग लैंप लगवाएं ड्रॉइंग रूम में ट्यूब लाइट से परहेज करना बेहतर है।

- ड्रॉइंग रूम में अगर दो खिड़कियों के बीच लंबा गैप हो तो वहां लंबी तस्वीरों की जगह चौड़ी तस्वीरों का प्रयोग करें। ऐसा करने से कमरा खाली-खाली नहीं लगेगा।

webdunia
FILE
- ड्रॉइंग रूम का फर्नीचर सदैव आकर्षक रखें। इसकी डिजाइन परंपरागत हो या आधुनिक लुभावनी होनी चाहिए।

- दीवार पर हाथ से सुंदर मोटिफ, सुंदर बेल या फूल बनाएं। इस सजावट के बाद आपको वॉल-पेपर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

- इन दिनों बाजार में सोफा कवर के लिए फ्लोरल फेब्रिक का अधिक चलन है। यह घर को मॉडर्न लुक देता है।

- कलर्ड ग्लासेस और स्टोन का प्रयोग कमरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

- जगह बचाने के लिए कम जगह घेरने वाले फर्नीचर का प्रयोग करें। इसके अलावा आप जैपनीज स्टाइल के बैड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

- अगर जगह कम हो तो ड्रॉइंग रूम में कॉम्पैक्ट स्टूल बैड या चेयर बैड का इस्तेमाल करें।

- सोफा कम बैड आजकल कई शेप में आ रहे हैं। बजट और आवश्यकता के हिसाब से इनका चयन करें।

webdunia
FILE
- साधारण सोफा सेट को कलरफुल कुशंस से सजाकर नया लुक दिया जा सकता है।

- मॉडर्न और ओल्ड वर्जन का फ्यूजन करने में संकोच न करें। इसके लिए पुराने जमाने के टेलीफोन या ग्रामोफोन भी सजावट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

- ग्लास हैंगिंग लाइट्स या फ्लोर स्टैंडिंग, स्टैंडर्ड लैम्प जैसी डेकोरेटिव लाइट्स के प्रयोग से कमरे की शोभा बढ़ जाती है।

- घर को स्टाइलिश लुक देने के लिए अपने बजट के अनुसार हल्की-फुल्की एक्सेसरीज खरीदें जैसे ग्लास पीसेस, फ्लावर पॉट आदि।

- पर्दों के लिए सिल्क, स्ट्राइप्ड, वर्टीकल स्ट्राइप वाले फेब्रिक का प्रयोग करना बेहतर है।

- कमरे को बड़ा लुक देने के लिए छोटे पैटर्न व डिजाइन वाले कालीन का प्रयोग करें।

- घर के फर्नीचर से लेकर कमरे के साज-सामान तक के लिए गहरी लाइन वाला फैब्रिक चुनें।

इस तरह थोड़ी-सी समझदारी और सूझबूझ से कम बजट में भी घर को नया और आधुनिक रूप दिया जा सकता है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi