इकोफ्रेंडली फर्नीचर से घर सजाएं
इन दिनों इकोफ्रेंडली चीजों से स्टाइलिश फर्नीचर तैयार किए जा रहे हैं, ताकि लोग शौक पूरा करने के साथ पेड़ भी बचा सकें। 1.
केन, बैम्बू और रॉट आयरन ईको फ्रेंडली फर्नीचर के अंतर्गत आता है। 2.
इसे रि-साइकल किया जा सकता है। 3.
केन और रॉट ऑयरन का कांबिनेशन घर को खूबसूरत लुक देता है। 4.
टिकाऊ और मजबूत भी होता है। 5.
ईको फ्रेंडली फर्नीचर लकड़ी के फर्नीचर की तुलना में सस्ते होते हैं। 6.
इनकी खास देखभाल भी नहीं करनी पड़ती है। 7.
वजन में हल्के होते हैं, इसलिए आसानी से इसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी ले जा सकते हैं। 8.
हर रोज साफ करने से इनकी चमक और खूबसूरती सालों साल बरकरार रहती है। 9.
ये सस्ते होते हैं, इसलिए बार-बार इंटीरियर चेंज करने के शौकीनों के लिए यह बेस्ट आप्शन है।