Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

और अब मॉड्यूलर बाथरूम भी...

हमें फॉलो करें और अब मॉड्यूलर बाथरूम भी...
कोमिका भारद्वाज

ND
थीम के अनुसार अपने घर का इंटीरियर कराना हर किसी का सपना होता है। आजकल वैसे भी थीम बेस्ड इंटीरियर का चलन बहुत बढ़ गया है। इसमें न सिर्फ आपके घर बल्कि आपके बाथरूम को भी एक खास थीम के हिसाब से सजाया जाता है। आजकल बाथरूम घर के इंटीरियर का अहम हिस्सा माना जाता है और यही वजह है कि अपने घर के बाथ डेकोर पर आजकल सभी की निगाहें गड़ी रहती हैं।

यही वजह है कि बाजार और इंटीरियर डिजाइनर भी बाथ डेकोर को लेकर नई-नई चीजें और आइडिया प्रयोग में लाते रहते हैं। हाल ही में 'मॉड्यूलर बाथरूम ऑन थीम' कॉन्सेप्ट की शुरुआत भी हुई है जो इन दिनों बाजार में छाया हुआ है। आजकल लोग अपने बाथरूम में इस्तेमाल की जाने वाली एक-एक एसेसरी और उसके इंटीरियर पर बहुत ध्यान देने लगे हैं।

यही वजह है कि मॉड्यूलर बाथरूम का नया कॉन्सेप्ट आया है जिसमें आपके मन-मुताबिक बाथरूम एसेसरीज भी शामिल होती हैं। इतना ही नहीं, इस कॉन्सेप्ट को और बेहतरीन बनाने के लिए थीम आधारित मॉड्यूलर बाथरूम भी ग्राहकों के लिए लाया गया है।

जहाँ तक बात है थीम की तो बाथ डेकोर के तहत कुछ खास तरह की थीम्स ज्यादा चलन में हैं जिनमें बॉलीवुड थीम, रोमांटिक थीम, ग्रीन थीम, क्लासिक थीम और रॉयल थीम आदि। ये थीम आधारित बाथ डेकोर ग्राहकों को लग्जरी का अहसास कराते हैं। इस तरह के बाथरूम इंटीरियर में आर्किटेक्चर का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

बाथरूम डेकोर के इस नए-नवेले कॉन्सेप्ट में कई तरह के अन्य फिक्सचर्स भी शामिल होते हैं जो आपको न सिर्फ आराम का अनुभव कराते हैं बल्कि ये एक थेरेपी की तरह काम करते हैं ताकि आपको मिले पूरा सुकून।

webdunia
ND


इनमें सबसे ज्यादा माँग रहती है थर्मोस्टेट मिक्सचर विद जेट नोजल्स एंड लेड रेन शॉवर की। यह शॉवर आपके शरीर के तापमान के हिसाब से आप पर पानी डालता है और लेड शॉवर से हलकी रोशनी आपके शरीर पर पड़ती रहती है। आप चाहें तो पानी का तापमान मैन्युअली भी कंट्रोल कर सकते हैं।

वहीं लेड शॉवर आपको प्रकृति के नजदीक होने का अहसास कराता है। इस शॉवर में से पानी के साथ निकलने वाली हलकी रोशनी आपके मूड को एकदम तरोताजा कर देती है। इतना ही नहीं, लेड शॉवर में निकलने वाली रोशनी हर मिनट अपना रंग भी बदलती है ताकि आपको मिले एक खूबसूरत अहसास।

अगर बात करें रोमांटिक थीम की तो इसमें बाथ डेकोर को डार्क रखा जाता है और सॉफ्ट लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है। ग्राहक की माँग के अनुसार, म्यूजिक प्लेयर या प्लाज्मा भी बाथ डेकोर में शामिल किया जा सकता है ताकि आपको मिले एक रोमांटिक अहसास। जहाँ तक बात है थीम आधारित मॉड्यूलर बाथरूम की तो इनकी कीमत 70 हजार रुपए से शुरू होकर सवा लाख तक जाती है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi