घर का हर कोना-कोना जगमगाए
आजकल बाजार में कई तरह के ऑटोमैटिक उपकरण उपलब्ध हैं, जो कुछ देर तक इस्तेमाल न होने पर अपने आप ही बंद हो जाते हैं। बिजली बचत के लिए आप अपने घर में इन उपकरणों का ही इस्तेमाल करें।
जितना हो सके घर के भीतर टास्क लाइटिंग का प्रयोग करें। इसके अंतर्गत केवल उसी जगह पर प्रकाश पड़ता है, जहां आपको रोशनी की आवश्यकता होती है। इसका एक अच्छा उदाहरण है रीडिंग लैंप, इससे प्रकाश पूरे कमरे में न होकर केवल पढ़ने वाली वस्तु पर पड़ता है। अपने घर की ट्यूब लाइट्स व बल्ब को साफ रखें, क्योंकि गंदी ट्यूब लाइट्स व बल्ब कम प्रकाश देते हैं और 50 प्रतिशत से अधिक प्रकाश को अवशोषित करते हैं।