Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घर की शि‍फ्टिंग में ध्‍यान रखें

हमें फॉलो करें घर की शि‍फ्टिंग में ध्‍यान रखें
ND
शिफ्ट करने से पहले घर के हर कोने, बाथरूम, रसोई, खिड़कियां आदि की पूरी सफाई होनी बहुत जरूरी है, चाहे घर पुराना हो या नया बना हो।

इससे घर बदलते ही पास के किराने की दुकान से रोजमर्रा के जरूरत के सामान को मंगवा कर रख सकें। इसे लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। सबसे पहले आपनी रसोई में कुछ जरूरत का सामान रखें। जरूरी नहीं कि रसोई के कैबिनेट तुरंत ही लगाएं, शुरू में कुछ जरूरत के डिब्बे और बर्तन रखें ।

घर को सजाने के सामान को एक जगह कर दें जिससे वे काम के रास्ते में न आएं। अगर बेडरूम में फर्नीचर सही ढंग से आ चुका है तो आप उन्हें पहले ही लगा लें क्योंकि अलमारियां बाद में भी लगाई जा सकती हैं।

बाद में अपनी सुविधानुसार कमरों को सजाती रहें। अगर पैकिंग करने के लिए कोई मजदूर या नौकरानी किराये पर रखी है तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें, उन्हें एक अलग कमरे या अलमारी में रखें और उसे हमेशा ताला लगाकर रखें। साथ ही, नौकरानी पर भी नजर रखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi