Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चमकाएँ घर के टाइल्‍स

हमें फॉलो करें चमकाएँ घर के टाइल्‍स
आजकल घरों में सुंदरता और सफाई की दृष्टि‍ से टाइल्‍स लगाए जाते हैं। लेकि‍न अगर टाइल्‍स लाइट कलर के हों तो उनकी सफाई एक बड़ी समस्‍या होती है। कुछ ऐसे तरीके हैं जि‍नसे कम मेहनत में टाइल्‍स की चमक को बरकरार रखा जा सकता है : टाइल्स पर पड़े धब्‍बों को सि‍रके से पोंछकर तुरंत साबुन के गर्म पानी से धो लें। पैराफीन और नमक में कपड़ा भि‍गोकर टाइल्स पर लगाएँ चमक बनी रहेगी टाइल्स की चमक बनाए रखने के लि‍ए पहले उस पर नींबू रगड़ें फि‍र पंद्रह मि‍नट के बाद मुलायम गीले कपड़े से उसे पोंछ दें। टाइल्स पर पड़ पीले धब्‍बे नमक और तारपीन के तेल से साफ करें। टाइल्स पर धब्‍बे लि‍क्‍वि‍ड अमोनि‍या और साबुन के घोल से मि‍टाए जा सकते हैं। ब्‍लीचिंग पावडर को रात भर टाइल्स पर लगा रहने दें और सुबह साफ कर लें, चमक आ जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi