Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

झमाझम मौसम में खिल उठे बगिया

हमें फॉलो करें झमाझम मौसम में खिल उठे बगिया
, बुधवार, 6 जुलाई 2011 (13:09 IST)
पेड़-पौधों से किसे लगाव नहीं होता। इन्हें देखते ही किसी का भी मन प्रफुल्लित हो जाता है।

तेज पड़ने वाली गर्मी के बाद बारिश के मौसम ने आमद दर्ज करा दी है और बारिश के इस मौसम में आप अपनी बगिया को सजा सकते हैं।

इस बगिया से आपके आसपास का वातावरण तो स्वच्छ होगा ही, साथ ही पर्यावरण को अच्छा रखने में भी आपकी विशेष भूमिका होगी

ND


रंगबिरंगी बहार
बारिश के इस मौसम में फूलों वाले पौधे भी तेजी से पनपते हैं।

इस मौसम में बोगनवेलिया, सेवंती, गुडहल, एक्जोरा, अडेनियम, तिकोमा लगाए जा सकते हैं। इन पौधों की ज्यादा देखभाल भी नहीं करनी पड़ती तथा ये बगीचों में चार चांद लगा देते हैं।

webdunia
ND
फलों की महक
बागवानी के शौकीन लोग बारिश के दिनों में फलदार पौधे लगाना अधिक पसंद करते हैं।

इनमें आम, अमरूद, बादाम, आंवला, अनार,नींबू, मौसंबी, संतरा व चीकू आदि शामिल हैं। ये सभी बारिश में अच्छी तरह से पनपते हैं।

बरसात का मौसम पेड़-पौधों के लिए काफी अच्छा समय होता है, क्योंकि इन दिनों में लगाए गए पौधों का अधिक ध्यान नहीं रखना पड़ता है।

स्वस्थ पौधे लगाकर एक निश्चित समय में पौधों को पानी देना चाहिए, वैसे तो बरसात का पानी यह पूर्ति भी कर देता है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi