Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ड्रॉइंग रूम के लि‍ए उपयोगी वास्‍तु टि‍प्‍स

हमें फॉलो करें ड्रॉइंग रूम के लि‍ए उपयोगी वास्‍तु टि‍प्‍स
ND
आपका ड्रॉइंग रूम आपके घर का सबसे महत्वपूर्ण कमरा होता है। यहां आपके परि‍वार के सदस्‍य सबसे ज्‍यादा वक्त बि‍ताते हैं।

ड्रॉइंग रूम हमेशा उत्तर दि‍शा में होना चाहि‍ए।

ड्रॉइंग रूम में रखा जाने वाला फर्नीचर वर्गाकार या आयताकार होना चाहि‍ए।

ड्रॉइंग रूम के दक्षि‍ण और पश्चि‍मी कोनों में फर्नीचर रखें।

टेलीफोन को दक्षि‍ण पश्चि‍म कोने में रखें और टीवी छोड़कर अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनि‍क उपकरण दक्षि‍ण पूर्वी कोने में रखें।

सोफे को उत्तरी पश्चि‍मी कोने में रखें।

webdunia
ND
सोफे को ड्रॉइंग रूम में एल शेप में रखने से बचें।

टीवी को दक्षि‍ण पूर्वी कोने में रखा जा सकता है और अलमारी व शोकेस दक्षिण पश्चि‍मी कोने में हों तो बहुत ही अच्‍छा है।

टीवी के दोनों ओर फोटो फ्रेम, परि‍वार की तस्वीरे रखें।

साथ ही टीवी के पास आप अपने ईष्‍ट देव की मूर्ति‍ भी रख सकते हैं। टीवी देखते समय जब आप इन तस्वीरों और मूर्ति‍यों को देखेंगे तो सकारात्‍मक ऊर्जा और शुद्ध वि‍चार एक साथ आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi