Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दमक उठे आंगन रंगीन फूलों से

हमें फॉलो करें दमक उठे आंगन रंगीन फूलों से
ND
हरियाली केवल पर्यावरण की दृष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं है अपितु चिकित्सकीय दृष्टि से व हमारे मन को शांति व सुकून देने में भी हरियाली महती भूमिका अदा करती है। टेरेस गार्डन की हरियाली हमें दिनभर के कामकाज की थकान से मुक्ति देने के साथ ही शांति व स्फूर्ति भी प्रदान करती है।

अक्सर आंगन में लगाए जाने वाले पौधे गमलों में लगाए जाते हैं।

यदि आप चाहें तो गमलों के आकार, रंग व पेटर्न में थोड़ा-बहुत बदलाव कर अपने गार्डन को नए तरीके से सजा सकते हैं।

webdunia
ND
लकड़ी के बेलनाकार डिब्बे, क्ले पॉट, वायर से बने खूबसूरत पॉट इन दिनों काफी चलन में हैं।

आप इस तरह के फैशनेबल पॉट में अलग-अलग पौधे लगाकर आप अपने गार्डन को मॉर्डन लुक दे सकते हैं।

पॉट में पौधों को लगाने से पानी के निकास हेतु पॉट के नीचे एक छोटा सा छेद करना न भूलें।

पौधों के रखरखाव और फर्नीचर की सफाई दोनों हेतु आपका समय देना बेहद जरूरी होता है।

पौधों को समय-समय पर खाद-पानी देकर, फर्नीचर की साफ-सफाई और खरपतवार की छँटाई कर आप पौधों की सेहत और गार्डन की खूबसूरती दोनों को लंबे समय तक कायम रख सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi