Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिवाली पर कराएं इकोफ्रैंडली पेंट

जब घर की रौनक बढ़ानी हो...

हमें फॉलो करें दिवाली पर कराएं इकोफ्रैंडली पेंट
PR
दिवाली के करीब आते ही घरों को नए तरीके से पेंट करवाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। लोग अब डिफरेंट कलर कांबिनेशन और डिजाइनिंग पेंट के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मार्केट में कई तरह के बेस्ट क्वॉलिटी के पेंट अवलेबल है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन दिनों इकोफ्रैंडली व हेल्दी होम पेंट की डिमांड है। ये घर को खूबसूरत बनाने के साथ ही सेहत के लिए भी माकूल होते हैं।

रेडी टू यूज भी ऑप्श
इन दिनों हेल्दी होम पेंट की डिमांड है। सेहत को ध्यान में रखते हुए नॉन हार्मफुल कम्पाउड मार्केट में मौजूद है। इन दिनों हेल्थफुल होम पेंट दीवारों को सजाने के लिए काफी लुभा रहे है। वजह है कि मार्केट में लोवीओसी कम्पाउड में प्लास्टिक, डिसटेम्पर व आइल सभी तरह के पेंट उपलब्ध है।

वॉल पेंट के टेंशन से बचने के लिए इन दिनों मार्केट में रेडी टू यूज मटेरियल एवलेबल है। अब यदि आपको घर पेंट करवाना हो तो घंटों बैठकर कलर्स व डिजाइन के लिए माथापच्ची करने की जरूरत नहीं। रेडी टू यूज मटेरियल के जरिए व एनवलप से डिजाइनिंग व कलर-काम्बिनेशन चूज कर सकते हैं।

घर का अहम हिस्सा दीवारे
चार दीवारों से मिलकर घर बनता है और इन पर किया गया सलीकेदार रंग-रोगन क्रियात्मकता और रसिकता को बयां करता है। इंटीरियर डिजाइनर मनीष पटेल के मुताबिक लोग अब हर कमरे को अलग-अलग तरह से पेंट करवाने के साथ ही डेकोरेटिव वॉल ज्यादा पसंद करते हैं। पहले तीन दीवारों पर लाइट कलर और एक पर डार्क शेड पसंद किए जाते थे, लेकिन अब डार्क शेड की जगह टेक्सचर डिजाइनिंग लोकप्रिय है। अब ड्राइंग रूम, हॉल, बच्चों के बेडरूम के लिए भी विभिन्न आप्शन्स और कलर शेड उपलब्ध है।

webdunia
ND
ट्रेंड में है रॉयल प्ले पें
डेकोरेटिव होम के लिए रॉयल पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल मार्केट में रॉयल प्ले पेंट ट्रेंड में है। फर्स्ट नार्मल पेंट, जिसे फर्स्ट कोट या एज ए प्राइमर यूज किया जा सकता है। सेकंड मैटालिक सिस्टम जो इमल्शन का काम करता है। यह टू कोट सिस्टम लोगों के बीच इन दिनों खासा लोकप्रिय है। उन्होंने बताया कि रॉयल प्ले पेंट टाइल्स लाइक फिनिशिंग देता है।

यह वॉशेबल होने के साथ अच्छा लुक देता है। बाजार में वॉल्स डिजाइनिंग के टुल्स भी मार्केट में एवलेबल है। इसमें ब्रशिंग, कॉम्बिंग, बटर पेपर, पैचुला व वेविंग सहित अन्य डिजाइनिंग टुल्स मार्केट में देखे जा सकते हैं। मार्केट में इकोफ्रैंडली रोयॉल शाइन इमलशन का क्रेज सबसे ज्यादा है।

टेफ्लान बेस्ड होने के कारण यह लोगों की पहली पसंद भी है। श्री शशि के मुताबिक वॉल पर रोलर के थ्रू इसे पेंट किया जा सकता है। साथ ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह इकोफ्रैंडली है। इसमें किसी भी इनआर्गेनिक कम्पाउड का यूज नहीं किया गया है। हाइ वॉशेबल होने के साथ ही यह हेल्दी व हाइलेवल केटेगिरी इमलशन में से एक है। साथ ही सभी शैड्स में आसानी से देखे जा सकते है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi