आजकल हर कोई अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहता है। अपने घर को सजाने की चाह में कोई पेंटिंग से कमरे को सजाता है तो कोई खूबसूरत पारंपरिक कलाकृतियों से। यदि आप भी पेंटिंग से अपने घर को एक नया लुक देना चाहते हैं तो पेंटिंग को दीवार पर लगाते समय वास्तु का भी ध्यान रखें। वास्तु के अनुसार हर कमरे के लिए अलग-अलग रंग शुभ माना गया है। जैसे :
1. हरियाली से युक्त, सूर्य की चमकती रोशनी और साफ नीले आसमान वाली पेंटिंग लिविंग रूम के लिए अच्छी मानी जाती है। ऐसी कलात्मक चीजें दक्षिण-पूर्व दिशाओं के लिए बेहतर हैं।
2. बच्चों के कमरे में पेंटिंग लगाते समय गुलाबी, जामुनी या नीले रंग का प्रयोग करना चाहिए।
3. इसी तरह नवविवाहित जोड़े के शयन कक्ष के लिए गुलाबी रंग की पेंटिंग बेहतर होगी।