Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बगीचा ऐसे सजाएं कि हर फूल मुस्कुराए

कैसा हो आपके गार्डन का इंटीरियर

हमें फॉलो करें बगीचा ऐसे सजाएं कि हर फूल मुस्कुराए
बगीचे को एसेसरीज से सजाने का चलन इन दिनों बढ़ गया है। होम गार्डन में अब फूल, पौधों के गमलों के अलावा भी देखने को बहुत कुछ है। आजकल लोग अपने इस शौक पर हजारों भी खर्च करने लगे हैं।

ND


नेचुरल लुक के लिए सीमेंट आर्ट - गार्डन की एंट्री या बीच के भाग को खास लुक देने के लिए सीमेंट से आर्ट करवाने का भी चलन इन दिनों काफी है। इसके लिए सीमेंट से बैम्बू की आकृति में गार्डन का प्रवेश द्वारा, नारियल के पेड़, कबूतर, पक्षी और कुछ विशेष आकार के गमले तैयार करवाए जाते हैं। इन पर कलर कर डिजाइन को नेचुरल लुक दिया जाता है। सीमेंट से आर्ट वर्क कर गार्डन को खूबसूरती से सजाने के लिए लोग दिलखोल कर खर्च करते हैं।

मछलियों और जलीय पौधे से सजाएं ताल - गार्डन में लगभग 3 से 4 फीट का सिरेमिक, सीमेंट या मार्बल का गोल तालाब तैयार करवाते हैं। पांड को आकर्षक बनाने के लिए इसमें फव्वारा भी लगाया जाता है। कमल, जलीय पौधों और मछलियों से इसे नेचुरल तालाब की शक्ल देने की कोशिश की जाती है। इस छोटे से तालाब को विशेष रखरखाव की आवश्यकता होती है।

स्वागत करतीं मूर्तियां - टेराकोटा की मूर्तियां, कुर्सियां और बड़े-बड़े गमलों को गार्डन में सजा कर ट्रेडिशनल लुक दिया जाने लगा है। महिला और पुरुष की आदमकद मूर्तियां, स्वागत मुद्रा में खड़े चौकीदार, तबले के आकार की कुर्सी ज्यादातर पसंद की जाती है। इच्छानुसार इन पर कलर भी किया जा सकता है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi