Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बगीचे का फर्नीचर हो ऐसा - 3

हमें फॉलो करें बगीचे का फर्नीचर हो ऐसा - 3
आजकल फर्नीचर की दुकानें केन, एल्यूमिनियम, ओक, विकर, रॉट आयरन, प्लास्टिक आदि फर्नीचरों से भरी पड़ी हैं। आप चाहें तो ऐसे मिले-जुले फर्नीचर भी खरीद सकती हैं।

बस फर्नीचर आपके बगीचे या बालकनी के अनुसार उसका पूरक हो और हर तरह के मौसम को झेल सके। वैसे बालकनी या बगीचे के लिए केन एक बहुत अच्छा विकल्प है, यह मजबूत भी रहता है और हलका भी होता है जो आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।

अगर इस पर कुशन रख दें तो कमरा और भी भरा-भरा लगता है लेकिन इसकी थोड़ी देखभाल जरूरी है, जैसे अगर आप केन का फर्नीचर इस्तेमाल नहीं कर रहीं तो इसे ढंक दें।

भले ही वह घर के बाहर हो या घर के अंदर। बस एक बात का ध्यान रखें कि कोई भी चीज खरीदने से पहले उस पर पूरा शोध कर लें जिससे खरीदने के बाद परेशानी न हों

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi