Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोमबत्तियों के बिना अधूरा दिवाली का उत्सव

हमें फॉलो करें मोमबत्तियों के बिना अधूरा दिवाली का उत्सव
, सोमवार, 13 अक्टूबर 2014 (11:32 IST)
ज उठे बाजार, जल उठी मोमबत्तियां 
कोमिका भारद्वाज  
 
रोशनी के इस पावन पर्व दिवाली का उत्सव बिना दीयों और मोमबत्तियों के अधूरा है। यही वजह है कि इन दिनों बाजार में तरह-तरह के डिजाइनर दीये और मोमबत्तियां सज जाते हैं। पहले जहां लोग मिट्टी के साधारण दीयों से अपने घर को रोशन किया करते थे, वहीं अब डिजाइनर दीयों और एरोमा कैंडल्स से घर को न सिर्फ रोशन किया जाता है, बल्कि सजाया भी जाता है। ये डिजाइनर दीये भिन्न-भिन्न रंग-रूप और आकर्षक डिजाइनों में बाजार में उपलब्ध हैं।

 
डिजाइनर दीयों और मोमबत्तियों की ऐसी-ऐसी वेरायटी बाजार में मौजूद है कि आप एक बार देखेंगे तो बस देखते ही रह जाएंगे। दिवाली जैसे मौके पर ग्राहक हर बार दीयों और मोमबत्तियों की नई रेंज की तलाश में रहते हैं। तो इस बार बाजार न सिर्फ नई रेंज, बल्कि नए कॉन्सेप्ट वाली मोमबत्तियां ग्राहकों के लिए लाए हैं। हेल्थ कैंडल्स हैं जिन्हें पैराफिन वैक्स से बनाया गया है। कुछ मोमबत्तियां स्मोक फ्री हैं। इनसे प्रदूषण नहीं निकलता। इन कैंडल्स के इकोनॉमी पैक की कीमत 175 रुपए है। इस पैक में 50 मोमबत्तियां हैं जो आराम से 3 से 4 घंटे तक जलती हैं। 
 
मार्केट में इन कैंडल्स का गिफ्ट पैक भी मौजूद है जिसमें परफ्यूम ऑप्शन है। इस गिफ्ट पैक की कीमत है 275 रुपए। यहां इन गिफ्ट पैक्स को फ्री में पैक भी किया जा रहा है जिसके लिए खास फेस्टिव फैब्रिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

webdunia

 
दिवाली के दौरान लोग एरोमा कैंडल्स खरीदना भी खूब पसंद करते हैं। घर के बाहर जहां साधारण मोमबत्ती और दीये लगाने से ही बात बन जाती है, वहीं घर के भीतर भीनी-भीनी खुशबू के लिए इन एरोमा कैंडल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये एरोमा कैंडल्स अलग-अलग तरह की खुशबुओं में बाजार में उपलब्ध हैं। इस मौके पर मिट्टी से बने दीये भी अलग-अलग डिजाइनों में मिलते हैं। कई दीये तो ऐसे होते हैं जिन्हें दीये की भांति इस्तेमाल करने के बाद आप शोपीस की तरह सजा भी सकते हैं। इन दीयों को अलग-अलग रंगों और बीड्स आदि से सजा कर आकर्षक बनाया जाता है
 
दिवाली के आकर्षण 
 
जोधा अकबर दीया : कुंदन और क्रिस्टल वर्क से सजे इस दीया पैक की कीमत है 275 रुपए। 10 दीयों के इस पैक को आप टी-लाइट कैंडल्स के साथ दोबारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
ऑरनामेंटल कैंडल्स : ये मोमबत्तियां गोल्डन कलर्स में उपलब्ध हैं जिसमें एक्स्ट्रा शाइन के लिए ग्लिटरी कलर्स का इस्तेमाल किया गया है। 
 
हैंगिंग कैंडल्स और दीया : इन मोमबत्तियों और दीयों को आप घर की चौखट और बालकनी आदि जगहों पर लटका सकते हैं। ये विभिन्न रंगों में उपलब्ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi