सामान्यत: भवन में सीलर्स और बेसमेंट में कमरे बनाने से बचना चाहिए जो रोड लेवल से नीचे हों। लेकिन आजकल स्थान के अभाव के कारण तलघर बनाना जरूरी हो जाता है इसलिए वास्तु के अनुसार तलघर या बेसमेंट बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
बेसमेंट को कुछ हद तक रोड़ लेवल के ऊपर रखें। पूरे प्लॉट को कवर करने वाला बेसमेंट उचित होता है। अगर बेसमेंट के किसी एक हिस्से में ही तलघर बनाना हो तो उसे केवल उत्तर, उत्तर पूर्व और पूर्वी दिशा में ही बनाएँ। तलघर का प्रवेश द्वार उत्तर पूर्वी दिशा में होना चाहिए।
तलघर की दक्षिण पश्चिमी दिशा का उपयोग भारी सामान के स्टोरेज के रूप में किया जाना चाहिए। उत्तर पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी भाग नौकरों के रहने या कार पार्किंग के लिए उपयोग किया जाना चाहिए।