Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'वेस्ट' मटेरियल से 'बेस्ट' डेकोरेशन

अनुपयोगी वस्तुओं से सजाएं आशियाना

हमें फॉलो करें 'वेस्ट' मटेरियल से 'बेस्ट' डेकोरेशन
, मंगलवार, 5 जुलाई 2011 (11:46 IST)
ND
अपने स्वीट होम को सजाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या जतन करते हैं, कोई बाजार से अपने घर के इंटीरियर के लिए डिजाइनर पर्दों व कुशंस का चयन करता है तो कोई विदेश से अपने लिए मनपसंद चीजें मंगवाता है। इसमें उनका बहुत-सा पैसा व समय बर्बाद हो जाता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अनुपयोगी व पुरानी वस्तुओं से अपना आशियाना सजाने में महारथ हासिल होती है।

शहरों में लोग अपने घर के इंटीरियर के ऊपर लाखों रुपए खर्च कर देते हैं, लेकिन पुरानी वस्तुओं का उपयोग कर उन्हें नया स्वरूप देकर घर को सजाना किसी कला से कम नहीं है।

आप पुराने सिल्क की साड़‍ियों को काटकर कुशन बना सकते हैं, जिन पर पुरानी बनारसी साड़ी के जरी के बॉर्डर से उसे चारों ओर से सजा सकते हैं, ये दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं।

webdunia
ND
सतरंगी कतरनों से सजे कई डिजाइनर कुशन लोड बना सकते हैं। बिना पैसे खर्च किए इंटीरियर के लिए पुराने अनुपयोगी कप़ड़ों का उपयोग कर कई रंग-बिरंगी बेडशीट, सोफासेट कवर व बॉल हैंगिंग्स से अपने घर को सजा कर देखें आपको अपनी रचनात्मकता से खुशी मिलेगी।

क्रोशिए से मोबाइल कवर तैयार किए जा सकते हैं। जिन पर पुराने रंगीन धागों से खूबसूरत कढ़ाई की जा सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi