Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

समृद्धि के लिए जरूरी है वास्तु ज्ञान

हमें फॉलो करें समृद्धि के लिए जरूरी है वास्तु ज्ञान
भवन के आस-पास वृक्ष लगाने से भवन की वायु की शुद्धि होती है तथा परिवार के सभी सदस्यों को सांस लेने के लिए शुद्ध वायु की प्राप्ति होती है। इससे परिवार में सुख-शांति का संचार होता है।

भवन के पूर्व दिशा में ऊंचे घने वृक्ष न लगाएं, अन्यथा भवन में सूर्य के प्रकाश का मार्ग अवरूद्ध हो जाता है।

बहुमंजिली इमारत है तो भूखंड पर पश्चिमी अथवा उत्तर दिशा की ओर अतिथि कक्ष का निर्माण उचित रहता है।

कूलर या एयर-कंडीशनर को प्रायः घर के पश्चिमी-पूर्वी तथा उत्तरी भाग में खिड़की के बाहर तीन या चार फुट चौड़े परकोटे में रखें।

डिश एंटीना को छत पर दक्षिण-पूर्व दिशा में यानी आग्नेय कोण में रखना चाहिए।

टीवी एंटीना को भी आग्नेय कोण में ही रखें तथा टेलीविजन को कक्ष के आग्नेय कोण में रखें।

भवन का आगे का भाग ऊंचा तथा पीछे का भाग नीचा होना चाहिए।

उपरोक्त वास्तु ज्ञान से आपके घर में सुख, शांति व समृद्धि का वास होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi