सीलिंग से बदलें घर का लुक
घर के इंटीरियर में अगर आपकी सीलिंग भी आकर्षक हो तो पूरे घर का लुक ही बदल जाता है। आजकल फर्नीचर के अनुसार सिलिंग में वुड डिजाइन करने का चलन है। कभी-कभी सिलिंग से लेकर वाल तक वुड कारीगरी की जाती है। फिलहाल माडर्न कवरिंग चलन में है। इसमें वॉलपेपर भी यूज किया जा सकता है। यह स्टाइलिश लुक के साथ सस्ता भी पड़ता है। माडर्न स्टाइल में स्ट्रेट लाइन और अप-डाउन कांसेप्ट की अधिक डिमांड है। इसमें रोप लाइट का यूज किया जाता है। इसे अप-डाउन कांसेप्ट के आधार पर तय करते हैं। इसके अलावा प्लास्टिक कलर के साथ ही ट्रेक्सचर पेंट भी करवा सकते हैं। अगर मटेरियल पर कांसनट्रेट करें तो फोरेट जिप्सम शीट रिजनेबल और सोबर लुक देती है। इसे ऑफिस या होमथियेटर में साउंड रिडयूज करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।