स्टूडियो फ्लैट है स्मार्ट पसंद
आलीशान बंगले और मन-मुताबिक इंटीरियर भले ही आपके बजट में न हो पर छोटे से फ्लैट को स्मार्ट तरीके से अपनी जरूरत के अनुसार तो आप ढाल ही सकते हैं। 500 वर्ग फुट के क्षेत्र में बना स्टूडियो फ्लैट कम जगह और कम बजट में आपके सपनों का स्मार्ट आशियाना हो सकता है। इस छोटे से क्षेत्रफल में आमतौर पर एक बेडरूम, ड्राइंग कम डाइनिंग रूम, किचन और बाथरूम की जगह होती है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से बाँट सकते हैं। किसी भी स्टूडियो फ्लैट को खरीदने से पहले बिल्डर के बारे में पूरी जानकारी, प्रोजेक्ट की लोकेशन, सुविधाएँ, अपार्टमेंट का आकार, कीमत, कुल क्षेत्रफल आदि की अच्छी जानकारी ले लें।