Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एलोविरा गुणकारी है सेहत के लिए

हमें फॉलो करें एलोविरा गुणकारी है सेहत के लिए
, सोमवार, 6 अक्टूबर 2014 (10:05 IST)
एलोविरा की कांटेदार पत्तियों को काटकर रस निकाला जाता है। 
 
3-4 चम्मच रस सुबह खाली पेट लेने से दिन-भर शरीर में चुस्ती-स्फूर्ति बनी रहती है। 
 
जलने पर, कटने पर, अंदरूनी चोटों पर एलोविरा अपने एंटीबैक्टेरिया और एंटीफंगल गुण के कारण घाव को जल्दी भरता है। 

 
यह रक्त में शर्करा के स्तर को बनाए रखता है। 
 
जोड़ों का दर्द, त्वचा की खराबी, मुँहासे, रूखी त्वचा, धूप से झुलसी त्वचा, झुर्रियों, चेहरे के दाग-धब्बों, आंखों के काले घेरों, फटी एडियों के लिए यह लाभप्रद है। 
 
इसका गूदा या जैल निकालकर बालों की जड़ों में लगाना चाहिए। बाल काले, घने-लंबे एवं मजबूत होंगे। 
 
webdunia

 
 
यह मच्छर से भी त्वचा की सुरक्षा करता है। 
 
आजकल सौन्दर्य निखार के लिए हर्बल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के रूप में बाजार में एलोविरा जैल, बॉडी लोशन, हेयर जैल, स्किन जैल, शैंपू, साबुन, फेशियल फोम, और ब्यूटी क्रीम में हेयर स्पा में ब्यूटी पार्लरों में धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। 
 
कम से कम जगह में, छोटे-छोटे गमले में एलोविरा आसानी से उगाया जा सकता है। 
 
एलोविरा जैल या ज्यूस मेहंदी में मिलाकर बालों में लगाने से बाल चमकदार होंगे। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi