Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गोरिल्ले सी चाल, उछलता है मेंढक जैसे!

हमें फॉलो करें गोरिल्ले सी चाल, उछलता है मेंढक जैसे!
, शनिवार, 28 जून 2014 (11:41 IST)
PR
पिग द हाफ डॉग न तो पूरी तरह पिग ही है और न ही डॉग। उसमें कई जानवरों की आदतें मिलती हैं जैसे कि वह गोरिल्ले की तरह चलता है, मेंढक जैसा उछलता है और किसी शिशु की तरह से लुढ़कता है। उल्लेखनीय है कि इस कुत्ते के शरीर में गर्दन नहीं है और इसकी पीठ (मेरुदंड) भी छोटी है और इन कारणों से यह एक इंटरनेट सनसनी बन गया है क्योंकि उसकी मा‍लकिन ने उसको लेकर एक फेसबुक पेज बनाया है।

पिग अलबामा की मादा मिश्रित नस्ल की कुतिया है जोकि शॉर्ट स्पाइन सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीडि़त है। इस बीमारी के चलते उसके हाथ-पैर सामान्य आकार के हैं लेकिन दिखती ऐसी है मानो आधे आकार की हो। हालांकि उसका नाम पिग है, लेकिन उसमें सुअरों जैसी कोई बात नहीं है। फेसबुक पर उसका एक पेज है जिसे पिग द अनयूजुअल डॉग का नाम दिया गया है और इसमें उसकी तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं।

पिग की मालकिन किम डिलेनबेक का कहना है कि वह उन्हें जंगल में करीब आठ माह के पिल्ले जैसी लावारिस हालत में मिली थी। उन्होंने स्काई न्यूज को बताया कि उसकी रीढ़ की हड्‍डी संभवत: सात इंच कम है, उसके कूल्हे और जोड़ रीढ़ की हड्डी के आधार में काफी ऊपर हैं और इनमें से कोई भी सही स्थिति में नहीं है। स्थानीय पशु चिकित्सक डॉ. राशेल हडसन-ब्रेलैंड का कहना है कि यह असामान्य मिश्रित प्रजाति का कुत्ता क्षेत्र के सभी लोगों के बीच लोकप्रिय है। वे कहती हैं कि सारा क्लीनिक उसे प्यार करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi