Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राक्षस जैसे केंकड़े पर विवाद

हमें फॉलो करें राक्षस जैसे केंकड़े पर विवाद
, मंगलवार, 14 अक्टूबर 2014 (18:22 IST)
ऑन लाइन पर इस बात को लेकर बहस चल रही है कि क्या केंट के समुद्र तट के पास दिखा केंकड़ा सुपर साइज का है। क्या यह ब्रिटेन का सबसे बड़ा केंकड़ा जिसे कैमरे में कैद किया गया है? हवा में लिए गए स्नैप से बहस छिड़ गई है कि क्या यह क्रस्टेशियन प्राणी कम से कम 50 फीट चौड़ा है।

लेकिन बहुत से लोगों का मानना है कि यह सारा मामला गड़बड़ घोटाला लगता है और यह समुद्री बालू का एक आकार है जिसे कोई भी अपनी कल्पना में भीमकाय प्राणी बताने में लगा है। पर यह तस्वीर विह्टस्टेबल, केंट के समीपवर्ती बंदरगाह की है। इस तस्वीर में बताया गया यह प्राणी समीपवर्ती तटबंध के पास दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर फोटोग्राफर क्विंटन विंटर ने खींची है।

उन्होंने डेली एक्सप्रेस को बताया कि पिछले गर्मियों में उन्होंने यह भीमकाय केंकड़ा देखा था। उनका कहना था कि 'प्रारम्भ में मैं केवल हल्की सी गतिविधि देख सका था। लेकिन इसके बाद यह पानी से बाहर आया और तब मैंने सोचा था कि यह आश्चर्यजनक रूप से दिखने वाली बहकर आई लकड़ी है।' गौर करने पर देखा ‍कि इसकी काली आंखें, बह‍ुत तेजी से गति कर रही थीं और यह भारी भरकम पंजे वाला केंकडा था।     

इस घटना से पहले मैंने भी सोचा था कि यह विचित्र आकार का कोई बालू का टीला होगा पर अब मैं बेहतर जानता हूं। दुनिया में सबसे बड़े केंकड़े जापान के स्पाइडर क्रैब होते हैं। यह एक ऐसी प्रजाति होती है जो करीब 12 फीट तक बढ़ सकती है और इसका बजन करीब 20 किलोग्राम तक हो सकता है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi