Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अद्‍भुत! व्हेल की उल्टी ने बनाया मालामाल...

हमें फॉलो करें अद्‍भुत! व्हेल की उल्टी ने बनाया मालामाल...
, सोमवार, 29 अगस्त 2016 (12:29 IST)
लंदन। ब्रिटेन के वेस्‍टन सुपर फेयर में एक ऐसा अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है जिसने वास्तव में यकीन नहीं करने वालों को भी यकीन करने का अहसास करा दिया है।

क्या आपने कभी सोचा है कि उल्टी जैसी गंदी चीज भी कभी किसी के काम आ सकती है और यह किसी को मालामाल भी बना सकती है। ज्यादातर लोग यही सोच सकते हैं कि यह पूरी तरह से फालतू बात है, लेकिन यह हकीकत भी है।  
 
दरअसल 67 साल के एलेन डेरिक और 39 साल के उनके बेटे टॉम एक दिन बीच पर टहल रहे थे कि उन्हें लगा‍ कि समुद्र के किनारे एक जगह पर आकर अजीब सी गंध आ रही है। इधर-उधर देखने पर उनको एक अजीब सी दिखने वाली वस्‍तु दिखी। इस वस्‍तु की उन्‍होंने जांच की तो उनको पता चला कि ये एम्‍बरग्रीस है जो कि व्हेल मछली की उल्टी से निकलता है।
 
उल्लेखनीय है ‍कि एंबरग्रीस मोम के जैसा दिखने वाला एक पदार्थ होता है जिसका इस्‍तेमाल परफ्यूम बनाने में किया जाता है। यह काफी दुर्लभ पदार्थ भी होता है जो 6 से 8 इंच का होता है और समुद्र के किनारे पर आने से पहले यह कई साल तक समुद्र में ही तैरता रहता है। 
 
समुद्र में पड़े होने और नमक और सूर्य की किरणों के सम्पर्क में आकर ये मोम जैसे दिखने लगता है। इसकी पुख्‍ता जांच के लिए उन्‍होंने इस पदार्थ के सैंपल इटली, न्‍यूजीलैंड और फ्रांस में भेज दिए लेकिन इससे पहले कि इन देशों से कोई रिपोर्ट आती, दोनों ने इसको अपनी ऑनलाइन साइट पर 65 हजार डॉलर में बेचने के लिए डाल दिया है।
 
विदित हो कि एम्बरग्रीज को एकत्र करने के लिए किसी भी व्हेल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाता है, लेकिन यह सारी दुनिया में औसतन 30 डॉलर प्रति ग्राम की दर से बेचा जाता है। यह सोने की तरह दुर्लभ पदार्थ है जोकि बहुत सारे कामों में उपयोग किया जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपने दो साल के बच्चे को बचाने के लिए मां ने दी जान