Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रूस ने किया तीन उपग्रहों का प्रक्षेपण

हमें फॉलो करें रूस ने किया तीन उपग्रहों का प्रक्षेपण
मास्को (भाषा) , शुक्रवार, 26 दिसंबर 2008 (10:20 IST)
रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के समकक्ष बढ़ी हुई क्षमता पाने के लिए उसने तीन कृत्रिम उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।

अंतरिक्ष एजेंसी का कहना है कि कजाखस्तान के बेकानूर प्रक्षेपण स्थल से तीन ग्लोनास-एम उपग्रहों को छोड़ा गया।

एजेंसी के अनुसार प्रक्षेपित किए गए उपग्रह रूस के ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम या ग्लोनास से जुड़ेंगे। इन उपग्रहों को प्रक्षेपित किए जाने के पहले पूरी प्रणाली के लिए 17 उपग्रह काम कर रहे थे। समझा जाता है कि विश्व में इस तरह के 24 उपग्रह उपलब्ध हैं।

सरकार ने इस साल के शुरुआत तक ग्लोनास को पूरी तरह सुचारु करने का वादा किया था, लेकिन उपकरणों में दोष और अन्य तकनीकी समस्याओं के कारण इसमें विलंब हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi