Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नौ वर्षीय दुल्हन को तलाक

50 वर्षीय दूल्हे ने दिया तलाक

हमें फॉलो करें नौ वर्षीय दुल्हन को तलाक
जेद्दाह (वार्ता) , शुक्रवार, 1 मई 2009 (12:02 IST)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाओं के बाद सऊदी अरब के एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी नौ वर्षीय दुल्हन को आखिरकार तलाक देने का फैसला किया।

संयुक्त राष्ट्र की आलोचना तथा महीनों की कानूनी लड़ाई के पश्चात मानवाधिकारवादियों की मेहनत रंग लाई। इस बच्ची के लिए आंदोलन चलाने वाली सऊदी अरब में महिला अधिकार संरक्षण संस्था की संस्थापक वजीहा-अल-हैदर ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनके अनुसार यह एक अच्छा कदम है तथा उस व्यक्ति ने यह कदम हर ओर से पड़ रहे दबाव के चलते उठाया है।

सऊदी अरब में सुन्नी मुसलमानों की आबादी बाहुल्य है तथा यहाँ के पितृसन्तात्मक समाज में पिता को उसकी बेटी के लिए वर चुनने का अधिकार होता है।

न्यायालय ने इस मामले पर निर्णय सुनाते हुए कहा कि तलाक देने का अधिकार वर के पास ही है परन्तु बच्ची अभी नाबालिग है और विवाह का फैसला अभी इसके पिता ही करेंगे, लेकिन बालिग होने के बाद वह इस शादी से एतराज जता सकती है।

कई अरब देशों जैसे मिस्र, जॉर्डन, सीरिया आदि के बाद अब सऊदी में भी विवाह की कानूनी उम्र निर्धारित करने पर विचार चल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi