Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी कश्मीरी पंडित जाना चाहते हैं कश्मीर

हमें फॉलो करें अमेरिकी कश्मीरी पंडित जाना चाहते हैं कश्मीर
वॉशिंगटन , शुक्रवार, 1 अगस्त 2014 (18:38 IST)
FILE
वॉशिंगटन। अमेरिका में रहने वाले कश्मीरी पंडितों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुजारिश की है कि वे कश्मीर घाटी के कौसर नाग की धार्मिक यात्रा के मामले को देखते हुए वहां की यात्रा की अनुमति दें। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर सरकार के आदेश के बाद इस यात्रा को रोक दिया गया था।

कश्मीरी ओवरसीज एसोसिएशन (केओए) ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे एक पत्र में कौसर नाग की यात्रा को तत्काल प्रभाव से शुरू करने का आग्रह किया है और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस शांतिपूर्ण यात्रा को बंद करने संबंधी लिए गए हालिया निर्णय की भर्त्सना की है।

पत्र में कहा गया है कि कश्मीरी पंडित घाटी की पारस्थितिकी के ऐतिहासिक संरक्षक हैं। जहां हर नदी, झरने और पर्वतों का सम्मान किया जाता था।

पिछले कुछ दशकों में वहां कुछ तत्वों के विरोध के कारण इसमें गिरावट आई है और वे लोग नहीं चाहते कि
कश्मीरी पंडित वहां जाकर गैरकानूनी गतिविधियों की वजह से घाटी में हुए पर्यावरणीय नुकसान का पर्दाफाश करें।

कैलीफोर्निया में 31 अगस्त को होने वाली केओए की आम बैठक में इस स्थिति का आकलन कर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi