Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईरान के राष्ट्रपति रूहानी ने पद की शपथ ली

हमें फॉलो करें ईरान के राष्ट्रपति रूहानी ने पद की शपथ ली
तेहरान , रविवार, 4 अगस्त 2013 (22:08 IST)
PTI
तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में आश्चर्यजनक तरीके से जीत हासिल करने वाले उदारवादी धर्मगुरु हसन रूहानी ने रविवार को देश के सातवें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण किया। देश की संसद में आयोजित समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत विभिन्न विदेशी नेताओं ने भी हिस्सा लिया।

परमाणु कार्यक्रम के कारण विभिन्न प्रतिबंधों की मार झेल रहे ईरान को वैश्विक स्तर पर बेहतर बनाने को प्रतिबद्ध 64 वर्षीय पूर्व परमाणु वार्ताकार ने देश की संसद ‘मिल्ली मजलीस’ में शपथ ली।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खोमेनी ने औपचारिक तौर पर रूहानी के कार्यकाल की शुरुआत का समर्थन किया था। रूहानी अगले चार वर्ष तक देश के राष्ट्रपति रहेंगे।

उदारवादी धर्मगुरू का समर्थन करते हुए खोमेनी ने कहा, देश को कट्टरपंथियों से अपनी दूरी बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय संकल्प की जरूरत है और उसे विधि के शासन पर ध्यान देने की जरूरत है।

जून में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के साथ ही रूहानी ने भारत के साथ अपने संबंधों में विस्तार करने की बात करते हुए उसे अपनी विदेश नीति की प्राथमिकता कहा था। रूहानी वर्ष 2002 में भारत की यात्रा पर भी गए थे।

ईरान के साथ मधुर संबंधों की ओर संकेत करते हुए उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए विशेष विमान से तेहरान पहुंचे। अंसारी पहले ईरान में भारत के राजदूत रह चुके हैं।

भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के अलावा, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, इराक के उपराष्ट्रपति खाजीर अल-खजाई, सीरिया के प्रधानमंत्री वैल अल-हलकी ने भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।

सरकारी संवाद समिति ‘आईआरएनए’ की खबर के अनुसार, कार्यभार संभालने के साथ ही रूहानी ने 58 वर्षीय उद्योगपति मोहम्मद नहावंदियन को अपना ‘चीफ ऑफ स्टॉफ’ नियुक्त किया। नहावंदियन वाशिंगटन के जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय के मानद उपाधि धारक हैं।

रूहानी ने शनिवार को टीवी पर सीधे प्रसारित हो रहे अपने पहले संबोधन में कहा कि नईं सरकार ‘राष्ट्रीय हित के आधार पर ईरान का दर्जा ऊंचा उठाने के लिए और प्रतिबंधों को हटाने के लिए मूलभूत कदम उठाएगी।’

रूहानी ने कहा मेरी सरकार का उद्देश्य ईरान की अर्थव्यवस्था को बचाना और दुनिया के साथ सकारात्मक रिश्ते बनाना होगा। खामनेई ने रूहानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके चुनाव ने दुनिया को ‘स्पष्ट संदेश’ दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi