Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओबामा को नहीं मिला चेल्सी के विवाह का न्योता

विवाह में 50 लाख डॉलर खर्च होने का अनुमान

हमें फॉलो करें ओबामा को नहीं मिला चेल्सी के विवाह का न्योता
FILE
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की बेटी चेल्सकी शादी को मीडिया में दशक की शादी करार दिया जा रहा है। विवाह में क दिन शेष रह गयै, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अभी तक न्योता नहीं मिला है। लगता है उन्हें बिन बुलाए मेहमानों वाले गुर सीखने पड़ेंगे।

एक टेलीविजन टॉक-शो में ओबामा ने कहा कि बिल और हिलेरी क्लिंटन की बेटी चेल्सके विवाह समारोह का न्योता उन्हें अब तक नहीं मिला है।

टीवी एबीसी के ‘द व्यू’ कार्यक्रम में ओबामा ने कहा कि विवाह समारोह का न्यौता मुझे अब तक नहीं मिला है क्योंकि मुझे लगता है कि हिलेरी और बिल यह समुचित तरीके से चेल्सी और होने वाले दामाद के लिए रखना चाहते हैं।

हालाँकि उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा 'आप नहीं चाहते हैं कि दो राष्ट्रपति एक विवाह समारोह में रहें। सभी खुफिया सेवाओं, मेहमानों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ रहा है। उपहारों की जाँच की जा रही है।'

webdunia
FILE
शनिवार को चेल्सी का विवाह न्यूयॉर्क में निवेश बैंकर मार्क मेजविंस्की से होगा जो एक यहूदी है। अमेरिकी मीडिया ने कहा कि इस विवाह समारोह में 50 लाख डॉलर खर्च होने का अनुमान है।

मीडिया ने कहा है कि ओबामा को यदि चेल्सी के विवाह समारोह में शिरकत करना है तो बिन बुलाया मेहमान का गुर सीखना होगा। उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में ओबामा ने जब राजकीय रात्रिभोज दिया था तो सलाही दंपति ने ‘गेटक्रेशर्स कांड’ को अंजाम देकर आयोजन को सुखिर्यों में ला दिया था।

शादी में होगी चाक चौबंद सुरक्षा : संघीय प्रशासन ने इस सप्ताहांत चेल्सी क्लिंटन की शादी की मेजबानी कर रहे न्यूयॉर्क के एक छोटे कस्बे के ऊपर से शादी के दिन किसी भी प्रकार की उड़ान पर रोक लगा दी है।

संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि शादी समारोह स्थल एस्टर कोर्ट्स एस्टेट से 610 मीटर के आस पास की उड़ान पर प्रतिबंध रहेगा। संघीय प्रशासन के अनुसार अति विशिष्ट व्यक्ति की आवाजाही को लेकर अस्थायी रूप से यह प्रतिबंध रहेगा।

यह स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम तीन बजे से सुबह 3 बजकर 30 मिनट तक लागू रहेगा। ऐसा कदम पापाराजी छायाकारों पर अंकुश लगाने के ध्येय से किया गया है, जो भारी सुरक्षा के चलते आकाश से शादी की तस्वीरें उतार सकते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi