Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैदियों के काफिले पर हमला, 60 की मौत

हमें फॉलो करें कैदियों के काफिले पर हमला, 60 की मौत
बगदाद , गुरुवार, 24 जुलाई 2014 (23:58 IST)
FILE
बगदाद। उत्तरी बगदाद से स्थानांतरित किए जा रहे कैदियों के काफिले पर जानलेवा हमले में गुरुवार को कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। हमला ऐसे समय में हुआ है जब नेताओं और राजनयिकों ने पिछले कुछ सालों में इराक के सबसे बुरे संकट को समाप्त करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

उत्तरी बगदाद से 25 किलोमीटर दूर ताजी में मारे गए अधिकतर लोग कैदी थे जिन के काफिले पर हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक इनमें से अधिकतर आतंकवाद के आरोपी सुन्नी उग्रवादी थे।

राजधानी के पड़ोस के कुछ इलाकों में हमलों की आवाज सुनाई दी जहां संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की-मून आज अपने पश्चिम एशिया के दौरे के तहत यहां पहुंचे। हालांकि यहां रूकने का उनका निर्धारित कार्यक्रम नहीं था।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, एक आत्मघाती हमले और उसके बाद कई आईईडी विस्फोट और गोलीबारी में कम से कम 60 लोग, कैदी और पुलिसकर्मी मारे गए।

एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि ताजी की जेल में कल मोर्टार से हमला होने के बाद कैदियों को एहतियातन कदम के तौर पर स्थानांतरित किया जा रहा था। हालांकि यह अभी पता नहीं चला है कि हमला क्यों किया गया और कितने हमलावर मारे गए और ऐसे कितने कैदी मारे गए जिन्हें हमलावर छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे।

माना जा रहा है कि बस में करीब 60 कैदी जा रहे थे और स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि तड़के हुए हमले में करीब 50 लोग जो मारे गए वे कैदी थे। कुछ लोग इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi