Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

परखच्चे उड़ जाएँगे रहस्यमय बौना तारा के

हमें फॉलो करें परखच्चे उड़ जाएँगे रहस्यमय बौना तारा के
लंदन (भाषा) , शनिवार, 5 सितम्बर 2009 (19:02 IST)
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने एक ऐसे बौने तारे की खोज की है, जिनके बारे में उनका दावा है कि आने वाले कुछ लाख सालों में उसके परखच्चे उड़ जाएँगे और वह एक विशेष तरह का सुपरनोवा बन जाएगा।

इस रहस्यमय बौने तारे ड्वार्फ स्टार के फटने से पृथ्वी को कोई खतरा तो नहीं होगा लेकिन हाँ, अंतरिक्ष में वह जलजला अभूतपूर्व होगा।

वैज्ञानिकों की नजर उस रहस्यमय खगोलीय पिंड पर 1997 में उस वक्त पड़ी, जब उन्होंने पाया कि एक तारा ‘एचडी-49798’ के करीब कोई पिंड एक्स किरणों को भेज रहा है।

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के एक्स-रे दूरबीन की मदद से शोधकर्ताओं के एक दल ने इस रहस्यमय पिंड को अपनी धुरी पर चक्कर लगाते पाया। शोध में पाया गया कि यह एक बौना तारा है जो अंतरिक्ष में एक्स किरणें भेजता है।

इटली के वैज्ञानिक सांद्रो मेरेघेत्ती की अगुवाई में इस दल ने पाया कि यह कोई साधारण बौना तारा नहीं। अधिकतर बौने तारों का वजन पृथ्वी के बराबर होता है, जबकि इसका वजन अनुमान से दोगुना पाया गया।

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अनुसार, इस रहस्यमय तारे का वजन तो दोगुना है लेकिन उसका व्यास हमारी धरती के व्यास से आधा है। यह केवल 13 सेकंड में अपनी धुरी पर चक्कर लगा लेता है जो किसी भी बौने तारे से इसे सबसे तेज बनाता है। इसने ‘एक्रेशन’ प्रक्रिया के माध्यम से इतना गैस खुद में भर लिया कि अब वह फट पड़ने वाला है।

वैज्ञानिक शब्दावली में कहें तो इसका वजन 1.3 सोलर मास का हो गया है और 1.4 सोलर मास के वजन में कोई भी बौना तारा फट पड़ता है।

मेरेघेत्ती ने बताया कि इस तारे के वजन की जानकारी हमारे लिए काफी अहम है क्योंकि इसके आधार पर हम इसका भूत और भविष्य जान सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi