Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक सेना का वजीरिस्तान में जमीनी अभियान शुरू

हमें फॉलो करें पाक सेना का वजीरिस्तान में जमीनी अभियान शुरू
इस्लामाबाद , सोमवार, 30 जून 2014 (18:58 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान से तालिबान आतंकवादियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे अभियान के नए चरण में जमीनी स्तर पर कार्रवाई शुरू की है।

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिम सलीम बाजवा ने कहा कि रिहायशी आबादी का आकलन करने के बाद मीरानशाह और आसपास के इलाकों में जमीनी अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने कहा कि मीरानशाह में सैनिकों और विशेष सेवा समूह की ओर से एक-एक घर की तलाशी ली जा रही है।

बाजवा ने कहा कि जमीनी अभियान में अब तक 15 आतंकवादी मारे गए हैं। सैनिकों ने सुरंगों का पता लगाया जिनके भीतर आईईडी तैयार करने के कारखाने थे। इस इलाके को खाली करा लिया गया है। उधर तोप, टैंक और दूसरे अत्याधुनिक हथियारों के साथ सुरक्षा बल मिराली तथा दूसरे इलाकों की ओर से बढ़ रहे हैं।

बाजवा ने कहा कि बीते 15 जून को ‘जर्ब ए अज्ब’ नामक अभियान शुरू किए जाने के बाद से अब तक 376 आतंकवादी मारे गए हैं और 19 ने समर्पण किया है। इस अभियान में आतंकवादियों के कम से कम 61 ठिकानों को नष्ट किया गया था।

बाजवा ने कहा कि इस अभियान में 17 सैनिक भी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि विस्थापित लोगों की मदद के लिए राहत कार्य चलाया जा रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi