Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पूर्व पाक पीएम अशरफ नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

हमें फॉलो करें पूर्व पाक पीएम अशरफ नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
इस्लामाबाद , सोमवार, 8 अप्रैल 2013 (00:35 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ का रावलपिंडी संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र अधिकारियों ने खारिज कर दिया।

चुनाव आयोग ने 11 मई को होने वाले चुनाव के लिए 24094 उम्मीदवारों के नामांकन के सत्यापन का काम पूरा कर लिया है।

अशरफ द्वारा धन के गलत इस्तेमाल और भाई भतीजावाद में शामिल होने के आरोप के बाद उनका नामांकन पत्र खारिज किया गया।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता अशरफ बिजली परियोजनाओं को अनुमति देने में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

अशरफ के पत्र को खारिज करते हुए चुनाव अधिकारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री संविधान की धारा 62 और 63 के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं जिसमें जोर देकर कहा गया है कि उम्मीदवार को ‘अच्छे चरित्र’ का होना चाहिए।

लाहौर में चुनाव अधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन पार्टी के प्रमुख नवाज शरीफ के एक संसदीय सीट के लिए नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया और उन्हें चुनाव लड़ने के लिए योग्य घोषित किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi