Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बर्ड फ्लू के लिए ‘आपातकाल’ घोषित

हमें फॉलो करें बर्ड फ्लू के लिए ‘आपातकाल’ घोषित
मैक्सिको सिटी , मंगलवार, 3 जुलाई 2012 (11:03 IST)
FILE
मैक्सिको की सरकार ने तेजी से फैल रहे बर्ड फ्लू को देखते हुए राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी है। देश में इस बीमारी से 17 लाख कुक्कुट पक्षी संक्रमित हो चुके हैं।

कृषि मंत्रालय के अनुसार संक्रमित पक्षियों में से आधे से अधिक को या तो मारा जा चुका है या वे स्वयं मर गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने शुक्रवार को इस महामारी की पुष्टि की।

मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि हमने तेजी से फैल रहे बर्ड फ्लू को देखते हुए राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी है, जिसके तहत इस बीमारी का पता लगाने, इसकी रोकथाम करने, इस पर काबू पाने और टाइप ए, सब टाइप एच7एन3 बर्ड फ्लू वायरस को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।

मैक्सिको में कथित स्वाइन फ्लू की शुरुआत 2009 में शुरू होने के बाद से ही स्वास्थ्य अधिकारी इस तरह की महामारियों पर नजर रख रहे हैं। एच1एन1 वायरस वैश्विक स्तर पर फैला और करीब 17,000 लोगों की जान ले चुका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi