Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन में सिर्फ 11 साल टिकती हैं शादियाँ

हमें फॉलो करें ब्रिटेन में सिर्फ 11 साल टिकती हैं शादियाँ
लंदन (भाषा) , रविवार, 18 अक्टूबर 2009 (13:14 IST)
कहा जाता है कि शादी रब तय करता है, लेकिन सात जन्मों के इस रिश्ते को निभाने की बात हो तो ब्रितानी लोग चंद साल में ही इससे तौबा कर लेते हैं। ब्रिटेन में शादियाँ औसतन केवल 11 साल ही निभ पाती हैं।

‘द संडे टाइम्स’ के अनुसार ब्रिटेन के नेशनल स्टेटिस्टिक ऑफिस (ओएनएस) के नए आँकड़े बताते हैं कि वहाँ शादीशुदा जोड़ियाँ औसतन 11 साल हीं आपस में निभा पाती हैं और फिर वे तलाक लेकर जुदा हो जाते हैं।

इन आँकड़ों ने ब्रिटेन में शादी को लेकर नई बहस छेड़ दी है। जहाँ एक ओर शादी के समर्थक इसे सामाजिक स्थायित्व के लिए जरूरी मानते हैं, वहीं दूसरी ओर वे हैं जो इतिहास और विकास से इतर शादी को बिलकुल जरूरी नहीं मानते।

वैवाहिक जीवन पर पाँच साल के शोध के बाद लिखी पुस्तक ‘चेंजिंग रिलेशनशिप’ के सह-लेखक मैल्कम ब्राइनिन ने कहा-अब रिश्तों के नफा, नुकसान देखे जाते हैं। जब तक व्यक्तिगत फायदा हो, तब तक ही लोग साथ टिकते हैं।

उनकी किताब में ओएनएस के आँकड़ों के माध्यम से दिखाया गया है कि हर साल वहाँ शादी टूटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi