Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महँगा पड़ा जापानी मंत्री को बहकना

हमें फॉलो करें महँगा पड़ा जापानी मंत्री को बहकना
टोक्यो (वार्ता) , मंगलवार, 17 फ़रवरी 2009 (13:30 IST)
जापान के वित्तमंत्री शोइची नाकागावा को हाल ही में जी-सात की बैठक के दौरान संवाददाता सम्मेलन में नशे में बहकना इतना महँगा पड़ा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने तक की घोषणा करना पड़ी।

इटली के रोम में गत सप्ताह आयोजित जी-सात की बैठक के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में नाकागावा के न सिर्फ पैर, बल्कि जुबान भी लड़खड़ा गई और वे आँखें भी नहीं खोल पा रहे थे।

मीडिया में इस मामले के उछलने पर हालाँकि उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि वे शराब के नशे में नहीं थे, बल्कि यह खाँसी-जुकाम की दवाओं का असर था।

स्वेदश लौटने पर इस मामले ने तूल पकड़ा और नाकागावा को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा करनी पड़ी। अपनी इस करतूत से भारी शर्मिन्दगी झेलने पर उन्होंने कहा कि वे संसद के निचले सदन से बजट पारित होने के बाद पद से इस्तीफा दे देंगे।

इस बीच स्थानीय मीडिया में नाकागावा के खिलाफ संसद में निंदा प्रस्ताव लाए जाने की आशंका भी जताई गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi