Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई के गुनाहगारों को सजा मिले-ओबामा

हमें फॉलो करें मुंबई के गुनाहगारों को सजा मिले-ओबामा
वॉशिंगटन , बुधवार, 25 नवंबर 2009 (12:35 IST)
FILE
अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाते हुए मुंबई हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई को ‘अत्यंत आवश्यक’ बताया और कहा कि पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान में आतंकवाद की ‘पनाहगाहों’ को खत्म करने के लिए ठोस और विश्वसनीय कदम उठाने की जरूरत है।

अपनी रणनीतिक साझीदारी का ‘नया दौर’ शुरू करने जा रहे भारत और अमेरिका ने आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपटने की कोशिशों को और बढ़ाने का संकल्प लेते हुए विशेषकर सूचनाओं को साझा करने तथा क्षमता निर्माण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।

अपनी 90 मिनट की बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आतंकवाद तथा जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिये परस्पर सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। दोनों नेताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कृषि क्षेत्र में भी नए द्विपक्षीय कदम उठाने का निर्णय लिया।

दोनों पक्षों ने विश्वविद्यालय स्तर पर सम्पर्क बढ़ाने के लिए ‘सिंह-ओबामा 21वीं शताब्दी ज्ञान पहल’ और फुलब्राइट नेहरू कार्यक्रम का विस्तार करने पर सहमति जताई। यह फैसला भी किया गया कि स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के प्रयासों के तौर पर भारत में रीजनल ग्लोबल डिसीज डिटेक्शन सेंटर स्थापित किया जाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi