Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुशर्रफ को अमेरिका ने भी झटका

हमें फॉलो करें मुशर्रफ को अमेरिका ने भी झटका
वॉशिंगटन (भाषा) , मंगलवार, 12 अगस्त 2008 (23:26 IST)
संकटों से घिरे राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को एक करारा झटका देते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी ने उन्हें अलोकतांत्रिक राष्ट्रपति करार दिया और कहा कि अमेरिका अधिनायकवाद से तबाह हुए देश के पूर्व जनरल को ब्लैंक चेक नहीं दे सकता।

पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका को अलग-अलग नेताओं द्वारा बनाए गए गठजोड़ से दूर हटना चाहिए अथवा परमाणु संपन्न पाकिस्तान में आतंकवाद एवं कट्टरपंथ के गठजोड़ और अधिनायकवाद से उत्पन्न हुई अस्थिरता के खिलाफ बढ़ते विरोध का सामना करना चाहिए।

डेमोकेटिक पार्टी द्वारा वर्ष 2008 के आगामी चुनाव के लिए आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अपनाए गए इसके मसौदा प्रस्ताव में कहा कि गया हम अल कायदा के लिए पनाहगाह बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम अलोकतांत्रिक राष्ट्रपति को ब्लैंक चेक देने के बजाय पाकिस्तानी सरकार से कुछ अधिक करने के लिए कहेंगे।

इसमें कहा कि गया अफगानिस्तान एवं अमेरिका की सुरक्षा का सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान के कबीलाई क्षेत्र में है, जहाँ आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है और हमलों की योजना बनाई जाती है। वे हमला करते हैं और सीमा के पार वापस चले जाते हैं।

मसौदे में कहा गया कि हमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान और नाटो के बीच मजबूत एवं स्थाई भागीदारी की जरूरत है ताकि आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर और सीमा पार के विद्रोहियों को समाप्त कर सीमाओं को सुरक्षित किया जा सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi