Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रूस पर और प्रतिबंध लगाने की तैयारी

हमें फॉलो करें रूस पर और प्रतिबंध लगाने की तैयारी
बर्लिन , मंगलवार, 29 जुलाई 2014 (16:24 IST)
बर्लिन। यूक्रेन में रूस समर्थक अलगाववादियों को लगातार समर्थन देते रहने के लिए अमेरिका और यूरोपीय संघ रूस पर आर्थिक और वित्तीय सहित और कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए सहमत हो गए हैं।

यूरोपीय संघ के राजदूतों की ब्रसेल्स में मंगलवार को होने जा रही बैठक से पहले यह निर्णय किया गया। आज की बैठक में योजना के ब्यौरे को अंतिम रूप दिया जाएगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और इतालवी प्रधानमंत्री मैटओ रेंजी कल रूस के खिलाफ और प्रतिबंध लगाने पर सहमत हुए।

यूरोपीय संघ ने जिन नए प्रतिबंधों पर विचार किया है उनमें यूरोपीय वित्तीय बाजारों में रूसी बैंकों की पहुंच पर रोक तथा सैन्य सामान एवं उर्जा क्षेत्र में उच्च प्रौद्योगिकी के निर्यात पर रोक आदि शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi