Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सितंबर में पद छोड़ देंगे ओल्मर्ट

हमें फॉलो करें सितंबर में पद छोड़ देंगे ओल्मर्ट
यरूशलम (वार्ता) , गुरुवार, 31 जुलाई 2008 (11:16 IST)
इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने बुधवार को कहा कि े आगामी 17 सितंबर को अपने उत्तराधिकारी के चुनाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

ओल्मर्ट ने कहा कि सत्तारूढ़ कादिमा पार्टी आंतरिक चुनाव द्वारा नए नेता का चुनाव करेगी और उसके बाद मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूँगा। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है और न ही मैं इस चुनाव में किसी के लिए प्रचार करूँगा।

इस बीच अमेर‍िका ने कहा है कि ओल्मर्ट और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के बीच इस वर्ष के अंत तक शांति समझौता कराने के उसके मकसद में अब भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलिस्तीन के वार्ताकार सएब इकेरात ने कहा कि ओल्मर्ट की घोषणा के बावजूद शांति वार्ता जारी रहेगी।

लेकिन बतौर कार्यवाहक प्रधानमंत्री ओल्मर्ट के पास फिलिस्तीनियों के साथ अमेरिका समर्थित शांति वार्ता या सीरिया के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता जैसे महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए राजनीतिक ताकत नहीं होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi