Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'मिनी इंडिया' शहर पर हमास का रॉकेट हमला

हमें फॉलो करें 'मिनी इंडिया' शहर पर हमास का रॉकेट हमला
यरुशलम , गुरुवार, 10 जुलाई 2014 (23:10 IST)
FILE
यरुशलम। 'मिनी इंडिया' के नाम से मशहूर इसराइली शहर डिमोना पर फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने रॉकेट हमला किया। शहर में भारतीय यहूदी समुदाय की आबादी 7500 है और यहां एक परमाणु रिएक्टर है।

शहर में रह रहे कुछ भारतीयों ने कहा कि वह सुरक्षित हैं और प्राधिकारियों की सलाह के अनुरूप जरूरी ऐहतियाती बरत रहे हैं।

कल दक्षिणी शहर पर दो रॉकेट दागे गए। हमास ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह इसराइल के परमाणु रिएक्टर को निशाना बना रहा था।

गाजा के 40 किलोमीटर के दायरे में स्थित स्कूल और किंडरगार्टन गुरुवार को बंद रहे और इलाके में रहने वाले इसराइली नागरिकों को आश्रय गृहों के करीब रहने के निर्देश दिए गए।

इसराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने हैफा के दक्षिण में स्थित होफ हाकामेल क्षेत्रीय परिषद के खुले इलाकों में दो रॉकेटों के गिरने की पुष्टि की। यह जगह गाजा से उत्तर में करीब 165 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

इसराइल में भारतीय मूल के लोगों की आबादी करीब 70,000 से 80,000 है जिसका अधिकतर हिस्सा देश के दक्षिणी इलाकों में रहता है जो संघषर्ग्रस्त गाजा पट्टी के करीब है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi