Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई 26/11 हमले में इस्तेमाल की गई नाव की जांच करेगा पाकिस्तानी आयोग

हमें फॉलो करें मुंबई 26/11 हमले में इस्तेमाल की गई नाव की जांच करेगा पाकिस्तानी आयोग
, शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (18:41 IST)
लाहौर। पाकिस्तानी आतंकरोधी अदालत द्वारा गठित एक न्यायिक आयोग उस नाव की जांच करने अगले हफ्ते कराची जाएगा जिस पर सवार होकर वर्ष 2008 में आतंकवादी मुंबई पहुंचे और वहां घातक हमले को अंजाम दिया था।
आयोग अल-फौज नाव की जांच के लिए 6 अक्टूबर को कराची जाएगा और कराची शिपयार्ड में जब्त पड़ी नौका को देखने वाले प्रत्यक्षदशियों के बयान भी दर्ज करेगा। आतंकरोधी अदालत (एटीसी) के एक न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले आयोग में संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अधिकारी, रक्षा वकील एवं अदालत के अधिकारी शामिल हैं।
 
एटीसी-इस्लामाबाद द्वारा पिछले हफ्ते मुंबई हमलों की सुनवाई के दौरान इस आयोग का गठन किया गया था, क्योंकि अदालत को बताया गया कि आतंकियों ने हमले में नाव का इस्तेमाल किया था। यह सुनवाई रावलपिंडी की अदियाला जेल में हुई थी। मुंबई 26/11 हमले में 166 लोग मारे गए थे और करीब 300 घायल हुए थे।
 
एटीसी न्यायाधीश ने नाव की जांच के लिए न्यायिक आयोग को भेजने का एफआईए का अनुरोध स्वीकार कर लिया, क्योंकि नाव को अदालत में पेश करना मुश्किल था। एफआईए के अनुसार हमलावरों ने मुंबई पहुंचने के लिए अल-फौज सहित 3 नावों का इस्तेमाल किया था।
 
अल-फौज कराची में पाकिस्तानी अधिकारियों के कब्जे में है। 23 नवंबर 2008 को मुंबई में हमलों के लिए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकी कराची से मुंबई के लिए रवाना हुए थे। वे एके-47 रायफल एवं हथगोलों से लैस थे। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

समस्तीपुर में रेललाइन के निकट बम मिला