Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभिनेत्री एन मोर्गन गिलबर्ट का निधन

हमें फॉलो करें अभिनेत्री एन मोर्गन गिलबर्ट का निधन
लॉस एंजिल्स , गुरुवार, 16 जून 2016 (16:59 IST)
लॉस एंजिल्स। 'द नैनी' की स्टार अभिनेत्री एन मोर्गन गिलबर्ट का कैंसर के कारण निधन हो गया है। वे 87 वर्ष की थीं। वेराइटी की खबर के अनुसार, उनकी बेटी नोरा एकस्टीन ने गिलबर्ट के निधन की पुष्टि की है।
 
गिलबर्ट को अपने 5 सत्र वाले शानदार सिटकॉम 'डिक वेन डाएक शो' के लिए जाना जाता है। इसमें उन्होंने मिली हेल्पर की भूमिका निभाई थी, जो लॉरा पेट्री की पड़ोसी और बेस्ट फ्रेंड थी। उन्होंने हिट अमेरिकी कॉमेडी 'द नैनी' में फ्रैन ड्रेशर की बूढ़ी दादी एट्टा रोसेनबर्ग की भूमिका निभाई थी।
 
गिलबर्ट ने 1960 के दशक में टीवी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'द ड्रीम ऑफ जेनी', 'माई थ्री सन्स', 'द अल्फ्रेड हिचकॉक आवर', 'द प्रेट्रिज फैमिली', 'लव', 'अमेरिकन स्टाइल' और 'द न्यू एंडी ग्रिफिथ शो' जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में काम किया। 
 
हाल ही में उन्होंने 'ग्रेज एनाटॉमी', 'मॉडर्न फैमिली' और 'गेटिंग ऑन' में कैमियो किए थे। उन्होंने सबसे आखिर में जेम्स ब्रोलिन की कॉमेडी 'लाइफ इन पीसेज' में काम किया।
 
गिलबर्ट के परिवार में 2 बेटियां- अभिनेत्री हेली टोड और अभिनय प्रशिक्षिका नोरा एक्स्टीन हैं। ये दोनों उनकी और उनके पहले पति, निर्माता (अभिनेता जॉर्ज एकस्टीन) की बच्चियां हैं। कुल 15 साल तक साथ रहने के बाद ये दोनों अलग हो गए थे। बाद में गिलबर्ट ने अभिनेता गे रेमंड से शादी कर ली जिनका निधन 1997 में हो गया। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अटलबिहारी वाजपेयी : प्रोफाइल