Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में उच्च न्यायालय के वकील की हत्या

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में उच्च न्यायालय के वकील की हत्या
कराची , शनिवार, 29 अगस्त 2015 (09:41 IST)
आतंकवाद रोधी अदालतों में कई मामलों पर काम कर रहे सिंध उच्च न्यायालय के वकील की यहां गुलशन-ए-इकबाल इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
 
पुलिस ने बताया कि शिया मुस्लिम सैय्यद अमीर हैदर शाह शुक्रवार रात कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों ने उन पर गोलियां चला दीं।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने हसन स्क्वेयर के निकट हैदर शाह पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और घटनास्थल से फरार हो गए।’’ गुलशन के पुलिस अधीक्षक आबिद कैमखानी ने बताया कि गोलियां लगने से शाह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एक निकटवर्ती निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस संभावना से इनकार नहीं कर रहे कि उन्हें संप्रदाय विशेष से संबंधित होने के कारण निशाना बनाया गया हो लेकिन हैदर शाह आतंकवाद रोधी अदालतों में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में वकालत कर रहे थे। उनकी हत्या का कारण उनके पेशे से जुड़ा हो सकता है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi