Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफगानिस्तान में मजारे शरीफ के पास भारतीय दूतावास पर हमला

हमें फॉलो करें अफगानिस्तान में मजारे शरीफ के पास भारतीय दूतावास पर हमला
नई दिल्ली , सोमवार, 4 जनवरी 2016 (08:10 IST)
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में मजारे शरीफ के समीप स्थित भारतीय दूतावास पर आज धमाके के साथ कुछ आतंकियों ने घुसने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद आईटीबीपी की ओर से तैनात जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। आतंकवादी भारतीय दूतावास में घुसने में नाकाम रहे। दूतावास में मौजूद सभी भारतीय सुरक्षित हैं। हालांकि  और उन्हें खरोंच भी नहीं आई। हालांकि भारतीय राजनयिक मिशन में आतंकियों की घुसने की कोशिश के घंटों बाद भी वहां भीषण लड़ाई जारी है और सुरक्षा बल इलाके की छानबीन में लगे हुए हैं।
 
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आज जहां एक ओर पठानकोट स्थित एयरबेस में भारतीय सेना और पाकिस्तान से आए आतंकियों को चुन-चुनकर मारने का अभियान जारी था, वहीं दूसरी तरफ सुदूर अफगानिस्तान में मजारे शरीफ के समीप स्थित भारतीय दूतावास पर हमला करने की कोशिश की गई।
 
विदेश मंत्रालय ने बताया कि चार आतंकी अचानक हथियारों से लैस होकर भारतीय दूतावास में घुसने का प्रयास कर रहे थे। वहां पर मौजूद आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें ललकारा और फायरिंग करके दो आतंकियों को वहीं ढेर कर दिया, जबकि दो अन्य आतंकी भागकर एक बिल्डिंग में घुस गए। समाचार दिए जाने के समय तक अफगानी सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी थी। (वेबदुनिया न्यूज) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi