Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एयर एशिया विमान : खोजी दलों को मिलीं दो बड़ी वस्तुएं

हमें फॉलो करें एयर एशिया विमान : खोजी दलों को मिलीं दो बड़ी वस्तुएं
, शनिवार, 3 जनवरी 2015 (13:38 IST)
जकार्ता/ सिंगापुर। जावा समुद्र में एयर एशिया के विमान की खोज के दौरान धातु से बनी दो बड़ी वस्तुएं मिली हैं जबकि खराब मौसम के कारण विमान के डाटा रिकॉर्डरों की खोज के प्रयास बाधित रहे।

इंडोनेशिया की खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख बमबंग सोएलिस्तयो ने कहा कि पांगकलां बन के पास समुद्र के तल में चीजें मिली हैं।

सोएलिस्तयो ने बताया कि ये दो वस्तुएं एयरबस ए-320 के प्रमुख हिस्सों का प्रतिनिधित्व करती हैं। 162 लोगों के ले जा रहे इस विमान का वायु यातायात नियंत्रक से संपर्क रविवार सुबह टूट गया था। क्षेत्र में तेल रिसाव भी पाया गया।

सोएलिस्तयो ने कहा कि तेल की परत और दो बड़ी वस्तुएं मिलने पर हम यह पुष्टि कर सकते हैं कि यह एयर एशिया के उस विमान का एक बड़ा हिस्सा है जिसे हम ढूंढते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन वस्तुओं की तस्वीरें लेने के लिए एक अलग वाहन भेजा जा सकता है। खराब मौसम के कारण बाधा पैदा हो रही है।

सोएलिस्तयो ने कहा कि पहली वस्तु 9 मीटर से भी लंबी प्रतीत होती है और दूसरी वस्तु 7 मीटर से ज्यादा लंबाई की है। उन्होंने कहा कि ये वस्तुएं शनिवार रात 11 बजे आसपास मिली थीं। जिस क्षेत्र में पाई गईं, वह व्यापक खोज क्षेत्र का एक प्राथमिक क्षेत्र है।

खोजी दल गोताखोरों को भेजने से पहले मलबे को पास से देखने के लिए फिलहाल दूर से संचालित वाहनों को भेज रहे हैं, लेकिन ऊंची लहरें और तेज बहाव इन खोजी प्रयासों को बाधित कर रहा है।

मलेशिया के नौसेना प्रमुख अब्दुल अजीज जाफर ने ट्विटर पर कहा कि राहतकर्मियों के दल उग्र समुद्र में 4 मीटर तक की ऊंचाई वाली लहरों और 20 से 30 समुद्री मील प्रति घंटा की तेज हवाओं से जूझ रहे हैं।

विमान क्यूजेड-8501 की खोज के लिए पानी के नीचे 57 समुद्री मील लंबे और 10 समुद्री मील चौड़े इलाके को चुना गया है।

इंडोनेशियन एजेंसी फॉर मेटरोलॉजिकल, क्लाइमेटोलॉजिकल एंड जियोफीजिक्स ने कहा कि दुर्घटना का सबसे अधिक संभावित कारण बादलों के बीच जाने पर विमान पर बर्फ जमना हो सकता है जिसने विमान के इंजन को क्षतिग्रस्त कर दिया होगा।

इसी बीच परिवहन मंत्रालय ने घोषणा की है कि समझौते के उल्लंघन के कारण एयर एशिया के सुराबाया-सिंगापुर मार्ग को निलंबित कर दिया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि एयर एशिया इंडोनेशिया को इस मार्ग पर चलने की अनुमति सिर्फ सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के लिए ही है लेकिन वह इसका संचालन रविवार को भी कर रही थी।

अमेरिकी नौसेना के लड़ाकू पोत यूएसएस फोर्ट वर्थ शनिवार को खोज कर सकते हैं। खोज एजेंसी ने शनिवार को कहा था कि अब तक 30 शव बरामद किए जा चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi