Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यमन में शरणार्थी शिविर पर हमला, 40 की मौत

हमें फॉलो करें यमन में शरणार्थी शिविर पर हमला, 40 की मौत
अदन , मंगलवार, 31 मार्च 2015 (08:17 IST)
अदन। उत्तरी यमन में हाउती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में बने माजराक शरणार्थी शिविर पर हुए हवाई हमले में चालीस लोगों की मौत हो गई और दो सौ अन्य घायल हो गए।
 
यमन की सरकारी समाचार एजेंसी साबा के अनुसार हज्जा प्रांत स्थित माजराक शरणार्थी शिविर पर सउदी अरब की अगुवायी में किए जा रहे हवाई हमले में चालीस लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलायें और बच्चे भी शामिल हैं।
 
सउदी सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अहमद असेरी ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है और गोलीबारी के जवाब में हवाई हमले किए गए थे। उन्होंने वहां शरणार्थी शिविर होने की बात से इनकार किया है।
 
वहीं यमन के राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी के समर्थकों को करारी मात देते हुए शिया जैदी हाउती विद्रोहियों ने अदन शहर के पूर्वी क्षेत्र में बढ़त बना ली है। राष्ट्रपति हादी के समर्थकों ने बताया कि हाउती विद्रोहियों ने पूर्व दिशा से अदन की तरफ बढते हुए आस पास के क्षेत्रों में राकेट दागे और भयंकर गोलीबारी की।
 
शहर के उत्तरी इलाके धालिया में पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह और हादी समर्थकों के बीच झड़प में पांच लोगों की मौत हो गई।
 
गौरतलब है कि सउदी अरब ने नौ अन्य मुस्लिम देशों के साथ मिलकर विद्रोहियों पर हमला शुरू किया था। यमन की राजधानी सना पर विद्रोहियों का कब्जा है। सउदी अरब ने ईरान पर हाउती को नियंत्रित करने का आरोप लगाया था जिसका ईरान ने खंडन किया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi